Subscribe Us

नरेंद्रपाल जैन की दो पुस्तकें चयनित


ऋषभदेव । जैन कवि संगम के संस्थापक अध्यक्ष, हिन्दी और वागड़ी के कवि और साहित्यकार नरेंद्रपाल जैन की साहित्य अकादमियों की पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजनाओं के अंतर्गत जैन की दो पुस्तकों का चयन हुआ है, जिसमें राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा हिंदी काव्य संग्रह “कविताओं की इच्छा मृत्यु” एवं राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी द्वारा वागड़ी काव्य संग्रह “होना नो हूरज” इन दो पुस्तकों का चयन हुआ है। इन योजनाओं के तहत जैन को दोनों पुस्तकों के लिए 11-11 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ