Subscribe Us

पहेलियां


(1)
गोल चश्मा झब्बर सी मूंछें
चेहरे पर मुस्कान
बताओ तो बच्चों भारत का
कौन महान इंसान
(2)
नवरात्रि सब पूजा करते
नौ रूप है जिसके
सिंह पर सवारी करती
बोलो समझ आई किसके
(3)
रात अमावस फिर भी दमके
रहे मिठाइयों की भरमार
धूम धड़ाके के बिच मनता
बच्चों कौनसा वो त्योहार ।
(4)
छोटा कद लाल धरती के
भारत माता के अभिमान
जन्म हुआ गांधी जी संग
नेता भले भले इंसान ।
(5)
अपनी है फिर भी पराई
ईश्वर का वरदान
संसार में भर दी जिसने
विविध रंगों की मुस्कान ।
(6)
धर्म ग्रंथ ना कोर्स की पुस्तक
फिर भी जुर्रत पढ़ने की
देता युक्ति सभी जनों को
आगे - आगे बढ़ने की ।
(7)
दो पैर दो हाथ है जिसके
बीस आंख दस सिर
जल जाता हर वर्ष सदा
आगे आ जाता फिर फिर ।
----------------
उत्तर पहेलियां : (1) महात्मा गांधी (2) दुर्गा मां ‌ (3) दीपावली (4) लाल बहादुर शास्त्री (5) बेटी (6) संविधान (7) रावण ।

- व्यग्र पाण्डे, गंगापुर सिटी, स.मा.(राज.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ