Subscribe Us

राष्ट्रीय नवसर्जना साहित्य परिषद का 27वां स्थापना दिवस मनाया

नोएडा । साहित्य संस्कृति सामाजिक सरोकार की संस्था राष्ट्रीय नवसर्जना साहित्य परिषद के 25 अक्टूबर को 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर आदित्य अर्बन कासा सोसाइटी सेक्टर 78 नोएडा में सम्मान समारोह और सरस काव्य संध्या का आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता की राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरुस्कृत वरिष्ठ कवि, साहित्यकार डॉ. अशोक मधुप जी ने अति विशिष्ट अतिथि रहे सुप्रसिद्ध दोहाकार विनय विक्रम सिंह और ओज के ख्यातिलब्ध कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल। कार्यक्रम में सम्मानीय स्नेहिल उपस्थिति रही वरिष्ठ साहित्यकारा डॉ शारदा मिश्रा जी की।

संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुशील शैली ने अपने शानदार अनुभवी संचालन से कार्यक्रम का आगाज किया और सभी अतिथियों को मंचासीन कराने के बाद पारंपरिक रूप से मां शारदे को पुष्पांजलि और दीप प्रज्जवलित करने के बाद मां सरस्वती की आराधना कोकिला कंठी सुश्री स्मिता श्रीवास्तव के द्वारा मधुर स्वर में प्रस्तुत की गई ।

तत्पश्चात संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यावाचस्पति अमरेश कुमार मिश्र ने संस्था के पिछले 27 वर्षों के गौरवमयी इतिहास से सभागार में उपस्थित सभी कवि, कवियत्रियों को परिचित कराया इसी अंतराल में राष्ट्रीय नवसर्जना साहित्य परिषद के संस्थापक अध्यक्ष माननीय शेखर सावंत जी फोन के द्वारा सदन से जुड़े और उन्होंने विस्तृत रूप से संस्था को बनाने से लेकर संस्था के उद्देश्यों, कार्यों, और 27 वर्षों की प्रगति के विषय में सभी को अवगत कराया।

मुख्य रूप से कवि सत्य कुमार प्रेमी, प्रसिद्ध कवि प्रेम सागर प्रेम, बुलंद आवाज के धनी के डी बिंदास, antas फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष स्मिता श्रीवास्तव, प्रसिद्ध कवियत्री रनिका श्रीवास्तव,संस्था के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष कवि शिव प्रकाश पोरवाल, संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश रस्तोगी, नव पल्लव कपिल रोहतगी, ओमकार सिंह सुनील तनेजा आदि के साथ साथ मंच से विनय विक्रम सिंह, पंडित साहित्य चंचल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अशोक मधुप डॉ शारदा मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष विद्या वाचस्पति अमरेश कुमार मिश्र और संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुशील शैली ने अपने शानदार काव्य पाठ से इस स्थापना दिवस तथा सम्मान समारोह के कार्यक्रम को उत्सव में बदल डाला । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुशील शैली के द्वारा संस्था के भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रम और योजनाओं की चर्चा करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ