Subscribe Us

एक मराठा सौ पर भारी


भारत भूमि पर पैदा हुयेे जिनका है वीर शिवाजी नाम ,
अच्छे-अच्छे तीस मारखाँ का कर दिया काम तमाम।

भगवा भारत, भगवा भूमि पर भगवा पताका फहरायी
एक मराठा सौ पर भारी ,ये बात मुगलों को समझायी ।

भारत भूमि है हिन्द के लालों की,शंखनाद किया जिसने ,
पूर्ण स्वराज के खातिर , बलिदान होना सिखाया जिसने ।

नाक में दम किया मुगलों का ,जब हर हर महादेव कहा,
भारत माता के इस शेर ने ,कभी अन्याय कोई नहीं सहा।

नारी और सब धर्मो का करता थे वो सम्मान सदा ,
वीर शिवाजी बहादुरों पर अभिमान करते थे सदा ।

भाले, बरछी, तीर, तलवार उनके लिए खिलौने थे ,
बड़े बड़े योद्धा भी रण में उनके लिए तो बौने थे ।

मित्रता करते अच्छे लोगों  से, उनको पूरा सम्मान देते,
दोगले दुश्मन को छुप कर के परमधाम का धाम देते ।

अफजल खान के बेटे को पेट में बघनख घुसाई थी,
बुद्धिमत्ता, युद्ध कौशल से मराठा साम्राज्य की ज्योति थी ।

भारत देश में नौ सेना का सबसे पहले निर्माण हुआ ,
मुग़ल साम्राज्य का ज़ाबाजी से पुरा काम तमाम हुआ ।

राजेश भंडारी 'बाबू', इंदौर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ