उदयपुर।जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था 'जैन कवि संगम' का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन 7-8 अक्टूबर 2023 को मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में आयोजित किया जा रहा है ।
जैन कवि संगम के संरक्षक-राष्ट्रीय महामन्त्री जगदीप जैन 'हर्षदर्शी' ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाईद्वीप जिनायतन मंदिर परिसर के धर्म-अध्यात्म से ओतप्रोत वातावरण में आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों से जैन समाज के मूर्धन्य कवि-साहित्यकार एकत्र हो रहे हैं । दो दिवसीय अधिवेशन के अंतर्गत विभिन्न सत्रों में देवदर्शन, खुला अधिवेशन, सम्मान समारोह, परिचय सम्मेलन, विद्वद्-संगोष्ठी, कवि सम्मलेन आदि आयोजन होंगे ।
संस्थापक-राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्रपाल जैन के अनुसार इस अधिवेशन की तैयारियाँ बृहद् स्तर पर की जा रही है ।
राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य मनोज मनोकामना ने बताया कि इस अधिवेशन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रतिष्ठित समाजसेवियों को अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ