Subscribe Us

डॉ मनीषा जैन को नारी रत्न अलंकरण

लाडनूं
 । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केटीसी फाउंडेशन, सुजानगढ़ द्वारा 8 मार्च, 2021 को आयोजित सम्मान समारोह में डॉ मनीषा जैन को नारी रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया। ज्ञातव्य है कि डॉ जैन को यह अलंकरण प्राच्यविद्या के प्रचार प्रसार, साहित्यिक सेवा एवं उल्लेखनीय लेखन कार्य करने के लिए दिया गया। वर्तमान में डॉ मनीषा जैन प्राच्य विद्या एवं जैन संस्कृति संरक्षण संस्थान के माध्यम से उल्लेखनीय सेवा दे रही हैं। यह सम्मान केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान, कार्यक्रम की अध्यक्ष नगर परिषद् सभापति नीलोफर गोरी, विशिष्ट अतिथि उपसभापति अमित मारोठिया, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, अभिनेत्री माहिया दाधीच, सरिता चौधरी, माणक सराफ आदि अतिथियों के साथ-साथ सुनीता रावतानी अध्यक्ष केटीसी फाउंडेशन के द्वारा तथा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इससे पूर्व डॉ जैन को उप जिला कलेक्टर लाडनूं द्वारा दो बार सम्मानित किया जा चुका है तथा आचार्य ज्ञानसागर महाराज के सानिध्य में जैन रत्न अलंकरण प्राप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ