Subscribe Us

तू अंजान है


बीना राय

उल्झा उल्झा बहुत आज कल का इंसान है
आग में नफरतों के जल रहा सारा जहान है

है कौन अब मशीहा कहना बहुत है मुश्किल
अन्नदाता के नाम देकर मारा जा रहा किसान है

बेमतलब के बातों में गंवा कर के वक्त सारा
फिर वक्त का रोना यूं रो रहा वो नादान है

नियते-करम इंसाफ से भरी होती कोई हुकूमत
सदियों से इसी चाह में तड़प रहा हिंदुस्तान है

हम तुम उनकी बातों में यूं ही उलझे रहते हैं
अब तलक इसी की रोटी खा रहा वो शैतान है

जिसे मांगने के खातिर दैरो-हरम हो जाते
तुम्हें ही बख्शने को छीना उसे भगवान है

अपना अगर वो होता, रह पाता रूठकर क्या
सच्चाइयों से शायद अभी तक तू अंजान है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ