Subscribe Us

लौटो घर को अब तो प्यारे

हमीद कानपुरी

लौटो घर को अब तो प्यारे।
टेर रहे हैं घर चौबारे।

प्यार मुहब्बत पर अक्सर ही,
नफरत के चलते हैं आरे।

आँख चुराते मेहनत से जो,
दिन में दिखते उनको तारे।

आस जगी है दहकां मन में,
नभ पर बादल कारे कारे।

सब कुछ देखा है जीवन में,
अनुभव मेरे मीठे खारे।

नेता अपने खद्दर धारी,
एक तरह के लगते सारे।

पहले तो की लापरवाही,
अब फिरते हैं मारे मारे।

सत्ता पायी जीत इलेक्शन,
करते हैं अब वारे न्यारे।

तुम बिन जीवन सूना सूना,
आ जाओ अब पास हमारे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ