Subscribe Us

किस तरह निकलेगा कोई हल मियां


संदीप सृजन
सब दिखाने में लगे हैं बल मियां
किस तरह निकलेगा कोई हल मियां

हैं सियासत की यही इक ख़ासियत
दिन नया आया ,न आया कल मियां

बारिशें हैं बस दिलासों की यहॉ
ख़ाब से लगते सियासी पल मियां

खेतिहर का है हुकूमत से कलह
राह निकली है न कोई हल मियां

पूछिए मत किस तरह से जी रहे
रोज होते हैं यहॉ पर छल मियां

ऑख दिखलाते सियासतदानों को
आज जन्में दो टके के दल मियां

शायरी का फ़न फजूल न कर सृजन
चल यहाँ से अब कहीं तू चल मियां

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ