![]() |
अब्दुल हमीद इदरीसी |
अब मत हरगिज़ ढूढिये, पहले वाली बात।
चाल चलन बदले सभी,बदल गये हालात।
ख़ुद्दारी को भूलकर , करते हैं फरियाद।
करने में कुछ भी नया, नानी आती याद।
बुझी बुझी है ज़िन्दगी,लाये कुछ जो ओज।
पूरी शिद्दत से उसे, आज रहे हैं खोज।
कैसे भी हालात हों, करिये नित संघर्ष।
इसके बिन मुमकिन नहीं,मानवका उत्कर्ष।
सभी दिखावा कर रहे, दिल से करें न काम।
मिशन विज़न सब खेल हैं,सभी चाहते नाम।
0 टिप्पणियाँ