आकांक्षा राय
एक नया सवेरा लाएगा
फिर से एक नये
उमंगाे काे सजाएगा
ये नया साल
एक नया सवेरा लाएगा
फिर एक बार से
बसताे के साथ
हर बच्चा मुस्कुराएगा
विद्यालय की और एक
नया कदम बढाएगा
ये नया साल
एक नया सवेरा लाएगा
हर मजदुर अपने हाैसले से
कारखानाे काे
सजाएगा
ये नया साल
एक नया सवेरा लाएगा
एक अच्छी सिख के साथ
हर व्यक्ति
आगे कदम बढाएगा
फिर से आएगी राेनक
बाजाराे में हर लमहा
जीवन मुस्कुराएगा
मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे
फिर से जगमगाएगा
ये नया साल नया
सवेरा लाएगा
0 टिप्पणियाँ