Subscribe Us

वक़्त की तरकश से कोई तीर न चलने पाए


✍️सोनल पंजवानी

वक़्त की तरकश से कोई तीर न चलने पाए

मेरी खुशियों का समा ऐसे न ढलने पाए

 

वक़्त की शाख़ से अब लम्हे न लुटने पाए

मेरे हाथों से तेरा दामन न अब छुटने पाए

 

कितनी उम्मीद से माँगी है ये रौशनी की मुराद

इन आँधियों से चरागात न बुझने पाए

 

वक़्त ने डाल दिया पल पल का हिसाब इस चेहरे पर

मेरी आँखों से वो मंज़रे जज़्बात न खोने पाए

 

किसी से दिल क्या लगा बैठे ये दस्तूर हो गया

दिल किसी सूरत में अब आबाद न होने पाए

 

अपनी आँखों के चराग़ों को जो रौशन कर दे

वो तरन्नुम वो नज़ारे न कहीं खोने पाए।

 

*निपानिया, इंदौर

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ