रचनाकार समूह, कोलकाता और सुरेश चौधरी प्रस्तुति के संयोजक स्व. दुर्गावती चौधरी की स्मृति में 15वीं काव्य गोष्ठी का आज ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हैदराबाद की प्रख्यात समाज सेविका, साहित्यकार, कवयित्री सरिता सुराणा जी ने की। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री ज्योति नारायण जी हैदराबाद से एवं आशा पाण्डेय ओझा उदयपुर से विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में काठमांडू नेपाल से जयप्रकाश अग्रवाल, गौहाटी से मालविका रायमेधी, दिल्ली से पुनीता सिंह, हैदराबाद से दर्शन सिंह एवं भावना पुरोहित ने शिरकत की। कोलकाता के वरिष्ठ कवि गिरधर राय, जयकुमार रुसवा, नन्दलाल रोशन, रविप्रताप सिंह, ज्योति जैन, रंजन मिश्रा, के के दुबे, डॉ उषा पांडे, सुशीला चनानी ने भी इस काव्य गोष्ठी में भाग लिया और विविध रसों से परिपूर्ण गीत, गज़ल, दोहे, कविताएं और छंदबद्ध रचनाओं से समां बांध दिया। कार्यक्रम के आयोजक सुरेश चौधरी ने अपनी क्षणिकाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत शर्मा 'सागर' एवं प्रीति भारती ने किया और प्रारम्भ रचना सरन द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। विभिन्न शहरों से आमंत्रित कवियों की यह विशेष गोष्ठी गूगल मीट द्वारा की गई। गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए संयोजक सुरेश चौधरी ने सबका आभार प्रकट किया।
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ