Subscribe Us

राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा के बच्चों ने ऑनलाइन मनाया हिंदी दिवस



 

राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा के बच्चों द्वारा ऑनलाइन हिंदी दिवस मनाया गया।भाषा अध्यापक और युवा कवि राजीव डोगरा विमल के प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी स्वरचित कविताएं लिखी और जो आज हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों और हिंदी वेब साइटों पर प्रकाशित हुईं।और साथ ही बच्चों ने सुंदर-सुंदर  स्लोगन भी बनाएं। खुशबू,कशिश,सुहानी,गौरव ,आकृति,साक्षी, संजना,राशि और पूजा ने अपनी सुंदर कविताओं के माध्यम से सभी को उत्साहित और आकर्षित किया। बच्चों के साथ भाषा अध्यापक राजीव डोगरा के लेख भी विभिन्न समाचार पत्रों और अखबारों में हिंदी दिवस के संबंध में लेख प्रकाशित हुए।मुख्य अध्यापक प्रवेश शर्मा ने सभी बच्चों और अध्यापकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।और संस्कृत अध्यापक अमींचंद  ने अपने सुंदर भाषण के माध्यम से ऑनलाइन ही बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया।

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ