Subscribe Us

उज्जैन का प्रसिद्द टेपा सम्मेलन 'ई-टेपा 2020' के रूप में फेसबुक पर


हास्य व्यंग्य का प्रतिदिन एक एपिसोड हो रहा है प्रसारित



उज्जैन। इस वर्ष अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का प्रसारण,’ ई - टेपा 2020 ‘ के रूप में किया जा रहा है। टेपा सम्मेलन ने स्वयं का फेसबुक पेज बनाया है , जिस पर 8 अगस्त  से प्रतिदिन , हास्य व्यंग्य का एक एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि पहले एपिसोड में टेपा सम्मेलन की पचास वर्षों की यात्रा, टेपा रपट की झलक प्रसारित की गई। 8 अगस्त  से प्रसारित होने वाले इस ई - टेपा 2020   में , कवियों के कांव कांव सम्मलेन में देश भर के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि सम्मिलत होंगे जिनमें पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, सुरेश अवस्थी, सुरेंद्र यादवेंद्र, महेंद्र अजनबी, राजेन्द्र आलसी, पवन आगरी, अशोक भाटी,जानी बैरागी ,  अतुल ज्वाला, कुलदीप रंगीला, सुरेन्द्र सर्किट , कवयित्री प्रेरणा ठाकरे, नमिता नम्रता, प्रेमशीला श्रीवास्तव आदि सम्मिलित हैं।


ई - टेपा 2020   में टेपा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिव शर्मा की प्रसिद्ध कहानी 'अपना ही श्राद्ध ' और एक  व्यंग्य का प्रसारण,  भी किया  जाएगा । ई - टेपा 2020   के सूत्रधार दिनेश दिग्गज हैं। टेपा सम्मेलन अपना यू ट्यूब चैनल भी शुरू कर रहा है। टेपा के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए टेपा सम्मेलन के फेसबुक पेज [ www.facebook.com/tepasammelan/] को फ़ॉलो करना होगा। टेपा सम्मेलन की वेब साइट www.tepasammelan.com पर टेपा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध रहेगी |


ई - टेपा 2020  के सभी एपिसोड का निर्माण एवं सम्पादन नवीनतम तकनीक से पेशेवर सेवा प्रदाताओं द्वारा किया गया है | सचिव श्री मनीष शर्मा ने बताया कि टेपा सम्मेलन आयोजन समिति की वर्चुअल बैठक में ई - टेपा 2020  के प्रसारण का निर्णय लिया गया। समिति की बैठक में सरंक्षक ,पूर्व मंत्री और विधायक श्री सज्जन वर्मा , ओम अमरनाथ, दिनेश दिग्गज, दीपक शर्मा, पिलकेन्द्र अरोरा, कुलभूषण जुनेजा, आशीष शर्मा , अभिनव व्यास , डा हरीशकुमार सिंह उपस्थित थे।


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ