✍️रूपेश कुमार
माखन के चोर ,
गोपियों की नैनो के मोर,
तूने कैसा खेल किया ,
दुनिया सारी तुम्हारे है ओर ,
मीरा तुम्हारी दीवानी ,
राधा तुम्हारी दीवानी ,
दुनिया तुम्हारे दीवाने ,
तेरे हाथों युग बना घनगोर,
कहीं जन्मा तू ,
कहीं पला तू ,
कहीं खेला तू ,
कहीं रहा तू ,
तेरे रूप अनेक ,
तेरे रंग अनेक ,
किसी के दिल में तू ,
किसी के सांसो में तू ,
तू दुनिया के पालन हारी,
तू दुनिया के सबके दुलारे ,
तू है तो दुनिया है ,
तू है तो हम है !
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ