✍️रूपेश कुमार
आया जी आया रक्षाबंधन का त्योहार ,
भाई - बहनों का का प्यार का त्योहार ,
जीवन के जन्मों-जन्मों का साथ देती ,
बहना भाई के जीवन को रक्षा करती ,
संसार के हर दुखों से भाई की भलाई करती ,
जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन की रक्षा करती हैं ,
हर संकट मे हौसला बढ़ाती भाई को ,
प्यार दुलार भाई पर लुटाती हमेशा ,
जीने की हजारों-हजार साल तक कामना करती ,
भाई की हर दुखों को हर लेती ,
उनकीं सुखी रहने की कामना करती ,
अपना अमृत सागर सुख चैन लुटाती ,
बहना भाई की एक शान होती है ,
जीवन मे हर परिस्थियों से भाई को बचाती है ,
ममता की चादर ओढाती है ,
ममता की मूरत से सजाती है !
*सीवान (बिहार)
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ