✍️सुनील कुमार माथुर
आओ मेरे देशवासियों
हम सब मिलकर करे
भारत का नव निर्माण
जहां हर नागरिक हो शिक्षित
प्रेम भाईचारा हो सर्वत्र
हर कोई दुःख सुख में
एक दूसरे के काम आये
भ्रष्टाचार का न हो वहां बोलबाला
आओ हम सब मिलकर करे
ऐसे भारत का नव निर्माण
वृद्धजनो का हो मान सम्मान
नारी पर न हो अत्याचार
हर बच्चा हो संस्कारवान
गुरूजनों के प्रति हो
आदर सम्मान का भाव
हर नागरिक भय मुक्त हो
आओ ऐसे भारत का करे
हम सब मिलकर करे नव निर्माण
जहां हर नागरिक में हो
देशभक्ति की भावना
जाति , धर्म, भाषा , क्षेत्र का
जहां न हो कोई झगडा
सभी प्रेम से एक दूसरे के संग रहे
आओ हम सब मिलकर करे
ऐसे भारत का नव निर्माण
एकता में ही बल है
यही है हमारा नारा
*जोधपुर राजस्थान
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ