✍️श्लेष चन्द्राकर
हो रहा है क्या गलत सबको दिखाना चाहता हूँ।
लेखनी से इस जहां को सच बताना चाहता हूँ।
गीत ग़ज़लों में लिखूंगा बात मैं इंसानियत की-
भाव नफ़रत का जहां से मैं मिटाना चाहता हूँ।
*महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ