*आशु द्विवेदी
ऐ खुदा दुश्मनी थी, तेरी कोई हमसे ।
या वो शख्स ही इतना प्यारा था ।
जिसकी एक झलक देखने को तरसते थे हम
क्या तू भी उसका दीवाना था ।
क्यूँ छिन लिया तूने उसे हमसे ।
क्या तुझे भी उसके साथ वक्त बिताना था ।
मिस यू सुशांत।।
*दिल्ली
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ