म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

लौटना



 

✍️रोहित ठाकुर 

 

समय की गाँठ खोल कर 

मैं घर लौट रहा हूँ 

मैं लौटने भर को 

नहीं लौट रहा हूँ 

मैं लौट रहा हूँ 

नमक के साथ 

उन्माद के साथ नहीं 

 

मैं बारिश से बचा कर ला रहा हूँ 

घर की औरतों के लिये साड़ियाँ

ठूंठ पेड़ के लिये हरापन 

लेकर मैं लौट रहा हूँ 

 

मैं लौट रहा हूँ 

घर को निहारते हुए खड़े रहने के लिये 

मैं तुम्हारी आवाज

सुनने के लिये लौट रहा हूँ ।


 

*कंकड़बाग़ ,पटना, बिहार  

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ