Subscribe Us

क्या भारत -चीन युद्ध होगा ?



*रश्मि वत्स

भारत चीन की सीमा गलवान घाटी में हुए विवाद के मद्देनजर आज सबसे बड़ा प्रश्न है कि क्या भारत-चीन युद्ध होगा? कुछ संकेतों के आधार पर कुछ भी निष्कर्ष निकालना कठिन है जैसे लद्दाख में दोंनो देशों के बीच उत्पन्न हुए तनाव पर रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा इस मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने का क्या अर्थ है। दूसरी ओर लद्दाख और सिक्किम की सीमायों पर चीन ने अपनी गतिविधियाँ तेज कर दी हैं।चीन द्वारा मजबूत सड़कों का निर्माण,बंकरों पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाना और तत्काल भारत में कार्यरत अपने नागरिकों की वतन वापसी ये युद्ध की स्थिति का संकेत दे रही है। कहर न कहीं चीन अपनी घिनैनी साजिश करोना की महामारी के रूप में फैला सभी देशों पर अपना स्वामित्व स्थापित करती की मंशा कोे भारत -चीन युद्ध के मैदान से सभी का ध्यान भटकाना चाहता है । इधर भारत के प्रधानमंत्री भी स्वदेशी व्यापार को बढावा देकर अपनी अर्थवयवस्था को मजबूती देने की बात कर रहे हैं और हाल ही अपनी रणनीति के तहत चीन के 15 एप्पों पर बैन लगा व्यापारिक तौर पर उसकी कमर तोड़ने का कार्य कर रहे हैं ।वर्तमान परिस्थियों में भारत या चीन युद्ध करने की मनोस्थिति में हैं या नही ये विचारणीय तर्क हैं।


मेरठ (उत्तर प्रदेश)
 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ