*रश्मि वत्स
फुरसत नही हुआ करती थी ,
भाग-दौड़ भरी जिन्दगानी थी ।
वो भी क्या दिन थे यारों जब,
इंतज़ार करते थे हम इतवार की ।
वक्त-वक्त की बात है,
सब दिनों का फेर है ।
कल तक चहलपहल थी जीवन में,
आज रुका सारा खेल है ।
करोना की मार से जूझ रहा देश है,
घर बैठे बस भेज रहे संदेश हैं।
न मिलना न जुलना किसी से ,
बदल गया परिवेश है ।
सूनी सड़कें, सूनी गलियाँ, बंद हुए बाजार हैं,
इस महामारी ने बंद किए व्यापार हैं ।
नही सूझ रहा करने को कुछ भी,
ये समय की कैसी मार है ।
करोना से अर्थव्यवस्था भी हुई कमजोर है,
इस विकट संकट से जूझ रहा देश है।
आओ स्वदेशी को अपनाकर हमसभी,
लें संकल्प ,देश को विकसित करते हैं।
*मेरठ (उत्तर प्रदेश)
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ