Subscribe Us

बेटियां










*उर्मिला शर्मा
बाबा ! सुना है
बिटिया के जन्म से ही
मां बापू सँजोते हैं उसके ब्याह का सपना
ब्याह कर सुखी ही तो था देखना
मैंने वही तो किया था
चुन लिया था जीवनसाथी
जो एक दूसरे के साथ थे निहाल
ये बात गई चुभ और कट गई मूंछ
बेटी के सुख से ज्यादा परवाह थी
उन्हें जमाने के तंज की
बरसों इंतजार कर चिकनी- चुपड़ी बातों से
छल से बुलाया घर
और मिटाकर बेटी के सुख का स्वर्ग
भेज दिया जमाई के संग मुझे स्वर्ग
वो भी अजन्मे नवासे के संग
चलो मिट गई तुम्हारी हृदय की चुभन
और ऊंची हो गयी मूंछ
बेटियां तो होती हैं फसलें
बोया, पनपाया व मनमर्जी काट लिया !!

 

*हज़ारीबाग झारखंड

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 





 



 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ