Subscribe Us

वाट्सप से कुछ उठा शैरो हज़ल है लिख रहा



*प्रदीप ध्रुव भोपाली


ऊ नहीं उर्दू का जाने वो ग़ज़ल है लिख रहा।
वाट्सप से कुछ उठा शैरो हज़ल है लिख रहा।

फेसबुक से रोज़ मिल जाए मसाला ख़ोज वो,
बेहया गैरत बिना कैसी पहल है लिख रहा।

मंच माफ़िक ले मसाला आनलाइन खूब वो,
मंच पढ़ कर लौट कहता वो फ़सल है लिख रहा।

चल गई जब शायरी उस्ताद मंचों का हुआ,
फिर कहा उसने कि वो ताज़ोमहल है लिख रहा।

पेट में रोटी भरा बटुआ बना वो नामवर,
तब पता फिर ये चला अल्ला फ़ज़ल है लिख रहा।

आशिक़ी में तर-बतर होने हुआ ध्रुव दिल मगर,
तो बताया आजकल आंखें कमल हैं लिख रहा।

*भोपाल मध्यप्रदेश


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ