*प्रीति शर्मा 'असीम'
जिंदगी तंबाकू की हवा में मत उड़ाएं।
आज जिसे पी रहे .......???
एक नशे..... एक उन्माद में,
ऐसा ना हो यह जिंदगी पी जाएं।
जिंदगी तंबाकू की हवा में मत उड़ाएं।
जिंदगी के एहसास को,
लंबी-लंबी सांसो में जी जाएं।
ऐसी सांस तंबाकू के साथ ना लें।
जिससे जिंदगी काले धुएं में खो जाएं।
*नालागढ़ हिमाचल प्रदेश
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ