Subscribe Us

पर्यावरण रक्षक कोरोना








*प्रीति शर्मा 'असीम'

मानव पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाता था ।

हर साल 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाता था।

जल प्रदूषण, गाड़ियों का, फैक्ट्रियों का धुआं कम करें।

घटते वन्य जीवन और जैवीय दुष्प्रभावों का कुछ मनन करें।

जनसंख्या विश्व की अगर इसी तरह बढ़ेगी ।

विश्व वृद्धि से पर्यावरण की गति घटेगी। 

मानव बस नाटकीय सोपान पर चिल्लाता रहा ।

पर्यावरण का गला घोट जीव-जंतुओं को खाता रहा।

अधिनियम बनाता रहा प्रदूषण के नाम पर

पर्यावरण सरंक्षण को भक्षक बन खााता रहा।

कोरोना रक्षक बनकर आया।पर्यावरण को दूषित मुक्त बनाया।

सारे प्रदूषण साफ कर दिए।मानव को घर में कैद कराया।

कोरोना तो सचमुच पर्यावरण का रक्षक बनकर आया।

*नालागढ़ हिमाचल प्रदेश

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ