*हमीद कानपुरी
खूबसीरत से तुम बना रखना।
आदमी साथ में भला रखना।
याद वादे ज़रा ज़रा रखना।
हाथ खाली न झुनझना रखना।
भूलना राह मत भलाई की,
ज़ह्न में सबका तुम भला रखना।
जब खुदा कुछ तुम्हे नवाज़े तो,
फिर बड़ा खूब दायरा रखना।
दूसरों को बुरा न कहना तुम,
सामने अपने आइना रखना।
राह चुनना सदा भलाई की,
हर बुऱाई से फासला रखना।
पहली फुर्सत में आ रहा हूँ मैं,
गीत प्यारा सा गुनगुना रखना।
काम करना हमीद फुर्ती से,
हौसलों को नहीं दबा रखना।
अब्दुल हमीद इदरीसी,कानपुर
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ