Subscribe Us

जोश नही खामोश



*रश्मि वत्स

सरहद पर खामोश नहीं है,
जोश हमारे वीरों का !
दुश्मन आँख दिखाता जब-जब,
चीर दिया उसका सीना !

जब-जब दुश्मन गुर्राया ,
भारत ने कहर बरसाया है !
एक,एक लाल के बदले अपने,
सौ-सौ को मार गिराया है !

चट्टानों से मजबूत इरादों को,
डिगा नहीं है पाया दुश्मन !
ढेर किया घर भीतर जाकर,
उसकी औकात दिखाई है !

उसके नापाक इरादों कों,
ध्वस्त किया है हरदम !
सदैव धूल चटाई है उसको ,
देश की शान बढा़ई है !

जय हिन्द के नारों से,
गूंजें घाटी का कोना-कोना !
देख वीर सपूतों को,
चौड़ा हो जाता है सीना !

वचन है भारत को ,
अपना फर्ज निभाएँगे !
भारत माँ की खातिर हम,
न्यौछावर हम हो जाएँगे !
*मेरठ (उत्तर प्रदेश)


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ