म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

जिंदगी रंज-ओ-गम की निशानी पे चलती है



*पूजा झा


जिंदगी रंज-ओ-गम की
निशानी पे चलती है
ऐसे किसी को मोह्हब्बत 
भी कहाँ मिलती है!


पाकर भी जमाने से
लाखों के सितम
भीड़ों में ज़नाज़े के
तन्हाई कहाँ दिखती है!!


मयस्सर नहीं होता 
किसी को कुछ भी
पाने की चाहत फिर भी
कहाँ मिटती है!!


ख़्वाबों के घरौंदों को
सजाता है जमाना
हक़ीक़त में उसकी 
तामील कहाँ होती है!!


चलते हैं  सितारों पर
हर वक़्त जो मुसाफ़िर
उनको वीराने में
सुकूँ भी कहाँ मिलती है!!!


*जंदाहा,हाजीपुर


 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ