Subscribe Us

आधुनिकता का चलन रखना



डॉ. नलिन

आधुनिकता का चलन रखना

पूर्वजों की भी कहन रखना

.

साँझ तक मन में सहेजे ही

भोर की शीतल तपन रखना

.

शून्य-सा रखना हृदय निशिदिन

भावनाओं की छुवन रखना

.

हाथ जलते हैं , जलें अपने

कर्म में नित नित हवन रखना

.

लौटकर परिवार में मन को

प्रेम में फिर फिर मगन रखना

.

रास्ता अच्छा कठिन होता

पर कठिनता में गमन रखना

.

हो कभी मिलना नलिन से तो

मत मुखौटों को पहन रखना

*कोटा,राजस्थान 

 

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ