*डॉ. अनिता जैन 'विपुला'
प्रीत रंग में है रँगी
अलबेली यह नार ।
ओढ़कर धानी चुनर,
धर अंग अंग श्रृंगार।
रंग वह, रँगरेज भी
वही जीवन-संसार।
भाव गह्वर में छिप
कर रही प्रणय अभिसार ।
स्नेह सुरभि से सुरभित
नयनों का पारावार
महका मन का आँगन
हो रही स्नेह बौछार ।
इश्क़ में डूबी निगाहें
उसकी तलबगार
दोनों तरफ़ मौन
बस निःशब्द प्यार ।
भीग भीगकर मन
मचल रहा बार बार
प्रिय-रंग में रँग हो जाऊं
भव सागर के पार ।
प्रथम पहल रँगी हुई
प्रीत रंग का सार
चढ़े न दूजा रंग फिर
यही आत्म श्रृंगार !!
*डॉ. अनिता जैन 'विपुला',उदयपुर
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ