Subscribe Us

नसीहत



*सुरेश सौरभ


सड़क पर कुछ लोग बहुत जरूरी काम से जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कारण पूछने पर किसी ने दवा, किसी ने सब्जी किसी ने राशन लाने की बात कहीं । पुलिस ने कहा सौ-सौ रुपये निकालो तो जाने देंगे। वे बोले-जब सरकार ने जरूरी सामान लाने के लिए छूट दे रखी है, तो हम क्यों पैसे दें। 

पुलिस-हमें ज्यादा कानून न समझाओ इस लाकडाउन में सिर्फ हमारी चल रही है अगर तुम्हारी चल रही होती तो तुम लोग हर जगह गधहो की तरह न धुने जाते‌‌।' पर वे सब पैसे देने के लिए राजी न हुए।

शाम को टीवी में खबर चल रही थी जरूरी सामान लाने का बहाना लेकर सड़क पर मस्ती करने निकले लोगों को पुलिस ने उठक-बैठक लगवा कर लाकडाउन तोड़ने की नसीहत दी।

 

*सुरेश सौरभ,लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ