*सुनील कुमार माथुर
अपनी मनमर्जी न करें
हालात को समझें फिर फैसलें करें
अपनी क्षमता को पहचानें और
फिर कार्य करें
आत्मविश्वास को बनायें रखें ताकि
फैसलें लेने में पीछे न रहें
सोचें कार्य समय पर करें
तभी जीवन में आगें बढ पायेंगे
अपने निजी कार्य में
दूसरों को प्रवेश न दें
मनमर्जी न करें
हालात को समझें फिर फैसलें करें
अपनी क्षमता को पहचानें और
फिर कार्य करें
समय रहते जरूरी कार्यों को पूरा करें
चूंकि
समय बडा उपयुक्त है
जीवन में कभी भी
धन का दुरूपयोग न करें
विरोधी नीचा दिखाने का
हर संभव प्रयास करेंगे
जो लोग आपकों आदर्श मानते थे
वे ही लोग आपके कार्यों में खामी निकालेगे
समय अनुकूल हैं
जितना पैसा कमाना हो , कमा लीजिये
समय के साथ हो रहे
बदलाव से तनाव में न आयें
जिन लोगों से
आपने वायदा किया था
वह निभाने का वक्त आ गया है
अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए
फिजूल खर्च न करें
मनमर्जी न करें
हालात को समझें फिर फैसलें करें
अपनी क्षमता को पहचानें और
फिर कार्य करें
*जोधपुर राजस्थान
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ