Subscribe Us

रक्तबीज कोरोना महामारी 



*प्रीति शर्मा असीम


आओ सुनाऊं ........

तुम्हें कहानी ऐसे महा विनाश की ,

कोई देश बच ना सका ,

उस रक्तबीज कोरोना की ऐसी मार थी।

 

आओ सुनाऊं ......तुम्हें कहानी ऐसे महा विनाश की ,

 

छूने से ही फैल गया ,

एक देश से दूसरे देश गया ।

लाखों को ही मार गया।

भय का कर ,ऐसा संचार किया।

 

जीवन पर ऐसा वार किया।

उस रक्तबीज कोरोना ने हर कहीं विनाश किया ।

 

अर्थव्यवस्था पर घात किया ।

धर्म भी ना बच सका इससे, इंसानियत पर ऐसा आघात किया।

 

आओ सुनाऊं .......... तुम्हें कहानी ,

ऐसे महाविनाश की ,कोई देश बच ना सका। 

उस रक्तबीज  कोरोना की ऐसी मार थी ।

 

लोगों को घर में बंद किया ।

गरीबों को बेघर किया ।

खड़ी फसल सड़ गई खेतों में,

 मेहनत को बेरंग किया ।

 

आओ सुनाऊं..... तुम्हें कहानी ।

ऐसे महाविनाश की,

कोई देश बच ना सका ।

उस रक्तबीज कोरोना की ऐसी मार थी।

 

एकजुट  होकर विश्व खड़ा था।

रक्तबीज कोरोना हर कोई लड़ा था।

 

*प्रीति शर्मा असीम,नालागढ़,हिमाचल प्रदेश

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ