Subscribe Us

परम्परा द्वारा कोरोना से बचाव पर ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता



साहित्य एवम समाज को समर्पित संस्था "परम्परा", गुरुग्राम द्वारा विश्व में व्याप्त महामारी "कोरोना" से बचाव हेतु उपायों व सन्देशों को आधार बनाकर एक ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। "परम्परा" की संयोजिका श्रीमती इन्दु "राज" निगम  ने बताया कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक केवल चार दिनों के अल्प समय में ही कुल 133 रचनाकारों ने इस विषय पर कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।  इसमें भारत के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया से 1 तथा अमेरिका से 9 रचनाएँ प्राप्त हुईं। पुरस्कार के रूप में भारतीय कवियों को "परम्परा" के निकट भविष्य में होने वाले समारोह में गुरुग्राम में सम्मानित किया जाएगा तथा यूएस के कवियों को "परम्परा" के वुडिनविल, वाशिंगटन (यूएस) में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अन्य देशों के कवियों को उनके भारत भ्रमण के दौरान सम्मानित किया जाएगा।  निर्णायक मण्डल के सदस्यों के रूप में शामिल रहे, गुरुग्राम से नवगीतकार व ग़ज़लकार श्री कृष्ण भारतीय, दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती सविता चड्ढा एवम दिल्ली से ही रेडियो उद्घोषिका व ग़ज़लकारा श्रीमती ममता किरण। "परम्परा" के संस्थापक राजेन्द्र निगम "राज" ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित इस प्रथम काव्य प्रतियोगिता की अपार सफलता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इस प्रकार की अन्य प्रतियोगिताएँ भविष्य में भी होती रहेंगीं। 
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं-


परिणाम
**
ग्रुप एक (भारत 1)
----------------------
प्रथम- श्री अजय अज्ञात, फ़रीदाबाद/ द्वितीय - सुश्री सुषमा भण्डारी, दिल्ली/ तृतीय- श्री आर पी सारस्वत, सहारनपुर/ सांत्वना - सुश्री पूजा कौशिक, दिल्ली


ग्रुप दो (भारत 2)
--------------------
प्रथम- सुश्री गुंजन अग्रवाल, फ़रीदाबाद/ द्वितीय - श्री सुजीत कुमार, गुरुग्राम/ तृतीय- श्री भूपेन्द्र राघव, ग़ाज़ियाबाद/ सांत्वना - श्री अमित खरे, भोपाल


ग्रुप तीन (अमेरिका)
-----------------------
प्रथम- सुश्री मीरा सिंह/ द्वितीय- श्री आलोक प्रकाश "खुशफहम'/ तृतीय- सुश्री प्राची चतुर्वेदी/ सांत्वना -अन्य सभी प्रतियोगी


ग्रुप चार (ऑस्ट्रेलिया)
-------------------------


- सुश्री उर्मिला मिश्रा


विशेष सम्मान-
-----------------
1.हरियाणवी रचना - श्री दलबीर 'फूल', रेवाड़ी/ 2.सबसे छोटी सार्थक रचना - सुश्री कल्पना शुक्ला, दिल्ली/ 3.प्रथम प्राप्त रचना- सुश्री सुशीला यादव, गुरुग्राम/ 4.अंतिम प्राप्त रचना-सुश्री पूनम माटिया, दिल्ली


 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ