Subscribe Us

कोरोना से युद्ध



*डॉ अनिल शर्मा'अनिल'


कोरोना से युद्ध में अपनी,
महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाना।
तीन मई तक लाक डाउन में,
घर में रहना,बाहर न जाना।।
मोदी जी ने विनय पूर्वक,
हाथ जोड़कर किया निवेदन।
घर में रहना देशवासियों!
बनी स्थिति अब संवेदन।।
जीवन रक्षा हित अपने-
अपने घर में समय बिताना।
तीन मई तक लाक डाउन में,
घर में रहना,बाहर न जाना।।
सात सूत्र अपनाते रहना,
होगी नहीं कोई परेशानी ।
ध्यान बुजुर्गों का विशेष हो,
हो न अचूक कोई अनजानी।।
सोशल डिस्टेंसिंग को रखकर,
मुंह पर सब ही मास्क लगाना।
तीन मई तक लाक डाउन में,
घर में रहना,बाहर न जाना।।
पीना स्वास्थ्य रक्षक काढ़ा,
नित्य गर्म पानी तुम पीना।
आयुष की गाइड लाइन जो,
उसी तरह से जीवन जीना।।
कोरोना संक्रमण न फैले,
करना मदद सभी को बताना।
तीन मई तक लाक डाउन में,
घर में रहना,बाहर न जाना।।
डाउनलोड सभी कर लेना,
ऐप आरोग्य सेतु नाम का।
करता रहेगा सजग तुम्हें यह,
सचमुच है यह बड़े काम का।।
यह अलर्ट कर देगा तुमको,
उधर है खतरा उधर न जाना।
तीन मई तक लाक डाउन में,
घर में रहना,बाहर न जाना।।
ध्यान रहे न केवल अपना,
ध्यान रहे हर एक गरीब का।
इस संकट में रहे न भूखा
कोई भी व्यक्ति करीब का।।
भोजन सबको देते रहना,
नौकरी से तुम नहीं हटाना।
तीन मई तक लाक डाउन में,
घर में रहना,बाहर न जाना।
डॉक्टर-नर्सेज- पुलिस प्रशासन,
और आवश्यक सब सेवाएं ।
इनमें लगे हुए हर कर्मी ,
को अच्छा एहसास कराएं ।।
इनके कारण ही हम सुरक्षित,
इनके प्रति सम्मान जताना ।
तीन मई तक लाक डाउन में,
घर में रहना,बाहर न जाना।।
बस इतना सा ही कर लोगे,
निश्चित होगी जीत हमारी।
नष्ट होएगा यह कोरोना,
खत्म होएगी यह महामारी।।
बढ़ते रहेंगे प्रगति पथ पर,
देखेगा यह सारा जमाना।
कोरोना से युद्ध में अपनी,
महत्वपूर्ण भूमिका निभाना।
3 मई तक लाक डाउन में,
घर में रहना बाहर न जाना।।


*डॉ अनिल शर्मा'अनिल'
धामपुर,उत्तर प्रदेश


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ