*रेणु शर्मा
मेहनत कर जीत रहे,
हम हिन्दुस्तानी कहां किसी से कम,
है हम में भी दम हारेंगे नहीं हम।।
आ जाए आंधी-तूफान,
मिलकर सब कदम बढ़ाए हम।।
हो जाए गर अनहोनी,
धैर्य से सब अच्छा कर जाए हम।।
है दम हम में भी,
गर रोक कर कोई बताए तो,
छिन दुश्मन का वजूद,
औकात उसको दिखाएं हम।।
भारत देश महान है,
वीरों की जननी भूमि है ।।
गर है दम दुश्मन के सीने में,
वार करके देख जरा,
चकनाचूर कर देंगे हम,
हम में है दम हारेंगे नहीं हम ।।
साहस की यहां बात नहीं,
मातृभूमि के लाल गरज पड़ते है ।।
आ जाए दुश्मन की गोली,
सीना ठोक कर वीर आते है ।।
कर शत्रु का विनाश,
जय जयकार वो करते है ।।
हम में है दम,
हारेंगे नहीं हम।।
*रेणु शर्मा,जयपुर ( राजस्थान )
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ