*रूपेश कुमार
भारत को कोरोना मुक्त बनाएंगे ,
हम भारत वासी हर घर मे दिया जलाएंगे ,
हर भारत वासियो को सलामत रखना सिखायेंगे ,
हर क्षण को देश के नाम जीवन देंगे ,
हम सभी सामाजिक दूरियों का पालन करेंगे ,
जीवन को महामारी से स्वयं एव समाज को बचाएंगे ,
समाज मे जागरुकता एव ज्ञान का दिपक जलाएंगे ,
बिमारियों से सभी से दूर भगायेंगे ,
विश्व मे अपना भारत का नाम ऊचाँ करायेंगे ,
कोरोना से जीत कर हम विश्व को दिखलायेंगे ,
हम सभी भारत के सेना, पुलिस , डॉक्टर साथ-साथ हाथ बढ़ाएँगे ,
जीवन को कोरोना मुक्त स्वयं एव समाज से करायेंगे ,
घर मे रहकर लॉक डाउन का पालन जी - जान से करेंगे ,
ना घर से निकलेंगे और ना समाज को घर से निकलने देंगे !
*रूपेश कुमार
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ