*विभोर अग्रवाल
आओ मिलकर दीया जलाये
अपने अपने मकान में
मिलकर दूर तुझे करेंगे
ऐ कोरोना अपने हिन्दुस्तान से
वन्दे मातरम वन्दे मातरम
मा. प्रधानमंत्री जी का संदेश
है हमारे लिए यही आदेश
जला कर दीये-बाती और मोमबत्ती
तुझे जला कर भगायेगे
वन्दे मातरम वन्दे मातरम
कोरोना को अब हराना है
देश को अब बचाना है
मिलकर लडाई लडे़गे साथ
देंगे तुझे अब हम मात
एक आस फ़िर जगायेंगे
कोरोना तुझे हिन्दुस्तान से भगायेगे
वन्दे मातरम वन्दे मातरम
*विभोर अग्रवाल
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ