Subscribe Us

रेनू शब्दमुखर विद्वत सम्मान से विभूषित 



 

जयपुर। हिंदी प्रचार-प्रसार संस्थान द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष अखिल शुक्ला, कुलसचिव अविनाश शर्मा सिक्किम के राज्यपाल एस. एन. भार्गव,कुलपति प्रो. एम.एल.छीपा के द्वारा संपर्क संस्थान की प्रदेश समन्वयक रेनू शब्दमुखर को 'विद्वत सम्मान' से विभूषित किया। उन्हें सम्मान स्वरूप माला ,शॉल,व एक तस्वीर भेंट की।

ज्ञानविहार स्कूल की हिंदी की विभागाध्यक्ष रेनू को ये सम्मान साहित्य और शिक्षा के प्रति समर्पण व सामाजिक सरोकारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदान किया गया है।

साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ