रायपुर। छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के आखिरी दिन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में बिलासपुर के कलेक्टर डॉ संजय अलंग व त्रिलोक माहवार,आयुक्त पंचायत, छत्तीसगढ़ शासन ने भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली कविताओं का पाठ किया।
उसके बाद स्थानीय व्यंग्यकारों ने अपनी व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया।व्यंग्यकारों में दुर्ग से गुलबीर सिंह भाटिया,विनोद साव,डॉ स्नेहलता पाठक,महेंद्र ठाकुर ने अपनी व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया।
इस सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात व्यंग्यकार व सद्भावना दर्पण के संपादक गिरीश पंकज ने कहा कि निश्चित ही यह राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का सार्थक प्रयास है कि न्यास दूरस्थ जिलों में आकर पाठकों को रचनाकारों से जोड़ने का बेहतरीन प्रयास कर रहा है,यह पुस्तक संस्कृति की दिशा के लिए बड़ा कदम है।
नेशनल बुक ट्रस्ट के हिंदी संपादक डॉ ललित किशोर मंडोरा ने न्यास की गतिविधियों से उपस्थित श्रोताओं से परिचय कराया।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ