Subscribe Us

डॉ. दिलीप धींग बने भगवान महावीर विश्वविद्यालय के परामर्शक
















चेन्नई।अंतरराष्टींय प्राकृत अध्ययन व शोध केन्द्र के निदेशक साहित्यकार डॉ दिलीप धींग भगवान महावीर विश्वविद्यालय, सूरत गुजरात के शोध-परामर्शक मनानीत किये गये हैं। वे विश्वविद्यालय में मुक्त कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत जैन दर्शन, प्राकृत भाषा और हिन्दी साहित्य से सम्बन्धित शोध कार्यों में मार्गदश र्न देंगे। विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में प्रकाशित अनुसंधान विवरणिका में डॉ. धींग का सचित्र उल्लेख किया गया है। प्राकृत में विश्वविद्यालय स्वण र्पदक विजेता डॉ धींग की लिखित-संपादित 66 पुस्तकें प्रकाशित हा चुकी हैं।















साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ