Subscribe Us

गुजरात विद्यापीठ में राष्ट्रीय संगोष्ठी उद्घाटन 19 को














गुजरात विद्यापीठ के राष्ट्रीय संगोष्ठी उद्घाटन डॉ. विनय कुमार पाठक द्वारा 

 


 

बिलासपुर। गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद द्वारा ' हिंदी साहित्य में व्यक्त गांधी '-विषयक द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन 19 दिसंबर 2019 को प्रख्यात समीक्षक एवं भाषाविद डॉ .विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग आज 11बजे दिन में हिरक महोत्सव हाल गुजरात विद्यापीठ में करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाबहन भट्ट कुलपति महोदया करेंगी जबकि विशेष अतिथि के रुप में डॉ. अनिल कुमार राय प्राध्यापक दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, प्रोफेसर ह्यून्सटन यूनिवर्सिटी (यू. एस. ए.), प्रोफेसर भरत जोशी अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता शिक्षण संकाय, प्रोफेसर जसवंत भाई, डी. पंडया अधिष्ठाता भाषा संकाय एवं संयोजक प्रोफेसर कमलेश भाई पटेल उपस्थित रहेंगे। इसके दो दिन बाद श्रीराम कथा पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का शुभारंभ भी डॉ.पाठक द्वारा किया जाएगा।


 














 



साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ