Subscribe Us

राजकुमार जैन राजन का क्रान्तिधरा मेरठ में हुआ सम्मान



मेरठ । क्रांतिधरा साहित्य अकादमी, मेरठ द्वारा आई.आई. एम. टी, विश्वविद्यालय, मेरठ के भव्य सभाकक्ष में  आयोजित तीन दिवसीय मेरठ लिट्रेरी फेस्टिवल के अंतिम दिन 20 नवम्बर को आकोला के साहित्यकार, संपादक राजकुमार जैन राजन को  "क्रान्तिधरा अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य साधक सम्मान" से सम्मानित किया गया।  यह सम्मान उनको उत्कृष्ठ साहित्य सृजन, सम्पादन, हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार, बाल साहित्य लेखन, उन्नयन एवम नवोदित हिन्दी लेखकों को प्रोत्साहन के क्षेत्र में किये जा रहे महनीय कार्यों के लिए  मंचस्थ अतिथियों ख्यातनाम अंतर्राष्ट्रीय कवि/शायर डॉ. एजाज पोपुलर मेरठी, श्री रामदेव धरणीधर (मॉरीशस), डॉ. रमा शर्मा (जापान),श्री सरन घई (कनाडा), श्री कपिल कुमार (बेल्जियम), डॉ श्वेता दीप्ति (नेपाल), बसंत चौधरी (नेपाल) , डॉ. सच्चिनन्द मिश्र(नेपाल) आदि साहित्यिक विभूतियों द्वारा प्रदान किया गया।

      इस अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक कुम्भ में  भारत सहित कनाडा, नेपाल, ब्रिटेन, बेल्जियम, मॉरीशस सहित कई देशों के साहित्यकार उपस्थित रहे ।क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ विजय पंडित ने सबका आभार व्यक्त किया।

   ज्ञातव्य है कि राजकुमार जैन राजन की अब तक  38 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है और कई पुस्तकों का विभिन्न भारतीय भाषाओं सहित श्रीलंका, नेपाल, चीन से भी अनुदित संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। आप कई पत्रिकाओं के संपादन से जुड़े हुए हैं और नए  हिंदी लेखकों  को पूरा प्रोत्साहन दे रहे हैं। उत्कृष्ट लेखन करने वाले रचनाकारों को प्रतिवर्ष आप द्वारा भव्य आयोजन कर सम्मानित किया जाता है। बालकों में पठन - पाठन की रुचि जागृत करने के लिए निःशुल्क बाल साहित्य वितरण किया जा रहा है जिसके तहत अब तक आठ लाख रुपये मूल्य का हिन्दी बाल साहित्य वितरित किया जा चुका है।

 

अब नये रूप में वेब संस्करण  शाश्वत सृजन देखे

 









शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733






















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ