धर्मेन्द्र बम
बहुत कुछ कहता है मौन
एक कुशल वक्ता है मौन
विवादों से दूर रखकर
हिंसा से बचाता है मौन
मौन में शालीनता है
रहस्य है गम्भीरता है
समाधान है तन्मयता है
विचारों का प्रणेता है
मौन एक शक्ति है
निःशब्द अभिव्यक्ति है
गति है प्रगति है
योजनाओं की कृति है
मौन का अभ्यास करें
शांति का प्रयास करें
शब्दों का संयम रखकर
सुखद जीवन का आभास करें
*धर्मेन्द्र बंम नागदा मो.9424845093
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ