Subscribe Us

डस्टबिन में पेड़



रचनाकार-आशा शर्मा

मेरी एक बहन की बेटी मेरे कमरे में रखी इस पुस्तक के मुख पृष्ठ से प्रभावित होकर पुस्तक पढ़ने के लिए ले गई। कल उन बहन का फोन मिला कि उनकी बेटी को पुस्तक इतनी अधिक पसंद लगी कि वह अपने पास ही रखेगी। एक रचनाकार की पुस्तक को इससे बड़ा सम्मान एवं पुरस्कार नहीं मिल सकता है। कई मित्र शिकायत करते हैं कि बच्चे मोबाइल गेम एवं स्मार्ट फोन में उलझे रहते हैं। कई मित्रों को इस पुस्तक की जानकारी दी। एक बहन आज भाई दूज पर प्रात:काल शगुन का टीका करके बोली कि इस पुस्तक से उनकी बेटी में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। जीवन के तूफान में भी आशा बहन की सशक्त कलम का दीपक प्रज्वलित है। भाई दूज पर एक भाई दिलीप अपनी बहन को उनकी इस पुस्तक पर यह समीक्षा उपहार स्वरूप भेंट कर रहा है। बच्चों को जन्मदिन एवं त्यौहार पर देने के लिए यह शिक्षाप्रद बाल कहानियों की यह पुस्तक एक अनमोल उपहार है। बच्चे इस पुस्तक को अवश्य ही पसंद करेंगे एवं कुछ समय के लिए स्मार्ट फोन एवं मोबाइल गेम को भूल जाएंगे। इस प्रकार की पुस्तकों की वर्तमान वातावरण में अत्यंत आवश्यकता है। आशा शर्मा की इस पुस्तक का बाल साहित्य जगत में स्वागत है। उनकी सशक्त लेखनी को नमन एवं सलाम। परमाणु वैज्ञानिक भाई एक प्रतिभाशाली साहित्यकार की पुस्तक का मूल्यांकन करने में समर्थ नहीं है। पर हम सभी आशा बहन की अगली पुस्तक की प्रतीक्षा करेंगे एवं विशेष रूप से वे सभी बच्चे जिनको उनके अभिभावक यह पुस्तक पढ़ने के लिए उपलब्ध कराएंगे। भाई दूज पर दिलीप भाई का आशा बहन को प्रणाम सहित साहित्य सृजन के लिए शुभकामनाएँ।


*दिलीप भाटिया 238 बालाजी नगर रावतभाटा राजस्थान मोबाइल फोन नंबर 0 9461591498






















शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ