Subscribe Us

अ.भा.कालिदास समारोह के पूर्व दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई 






उज्जैन 07 नवम्बर। देव प्रबोधनी एकादशी शुक्रवार 8 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले अखिल भारतीय कालिदास समारोह के पूर्व दिवस पर भव्य कलश यात्रा गुरूवार को निकाली गई। सर्वप्रथम प्रात: 7.30 बजे रामघाट पर समारोह के कलश का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा मां शिप्रा के जल से सम्पन्न किया गया।


पूजन-अर्चन विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बालकृष्ण शर्मा के सान्निध्य में शिप्रा तट पर किया गया। 



इसके बाद कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से ढोल, ताशों और बाजे-गाजे के साथ भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर पहुंची।


मन्दिर पहुंचने के बाद कलश का पुन: भगवान महाकाल के समक्ष रखकर पूजन-अर्चन किया गया। यहां भगवान महाकाल के रजत ध्वज के साथ कलश यात्रा महाकाल मन्दिर के प्रांगण से पुन: प्रारम्भ हुई। इसमें श्री महाकालेश्वर वैदिक शोध संस्थान के 35 बटुक भी शामिल हुए।


कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों गुदरी चौराहा, गोपाल मन्दिर, छत्रीचौक, कंठाल, नईसड़क, दौलतगंज मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा चौराहा, शहीद पार्क और कंट्रोल रूम होती हुई कालिदास संस्कृत अकादमी पहुंची। 


यात्रा के दौरान विभिन्न मार्गों पर पीले चावल बांटते हुए शहर की जनता को अखिल भारतीय कालिदास समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया।


यात्रा में विधायक घट्टिया श्री रामलाल मालवीय, विधायक तराना श्री महेश परमार, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, प्रो.बालकृष्ण शर्मा, अकादमी की प्रभारी निदेशक श्रीमती प्रतिभा दवे, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति श्री सुजानसिंह रावत, सहायक प्रशासक श्री अभिषेक गोस्वामी, श्री मयंक शुक्ला, श्री सुदर्शन अयाचित और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।


इसके अलावा यात्रा में शासकीय नवीन कन्या उमावि क्षीर सागर, शासकीय उर्दू कन्या उमावि मदारगेट, नलिया बाखल, शासकीय नूतन कन्या उमावि इंदिरा नगर, शासकीय कन्या उमावि सराफा, शासकीय उमावि महाराजवाड़ा, शासकीय शालीग्राम तोमर उमावि दौलतगंज के छात्र-छात्राएं, सम्राट विक्रमादित्य के नौ रत्नों की झांकियां, महाकवि कालिदास के विभिन्न नाट्यों की आकर्षक झांकियां तथा रंग-बिरंगी पोषाखें पहने कलाकार बड़े उत्साह के साथ नाचते-गाते हुए चल रहे थे।


जिन प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा गुजरी वहां आकर्षक रंगोली बनाकर फूलों की वर्षा कर और नागरिकों को साफा बांधकर शहर की आम जनता द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।


 प्रभारी मंत्री श्री वर्मा द्वारा मंगल घट स्थापना की गई 



कलश यात्रा के दौरान जैसे ही कलश कालिदास अकादमी के समीप पहुंचा, वहां से उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा कलश को अपने हाथों में लेकर यात्रा में शामिल हुए तथा कालिदास अकादमी में उन्होंने कलश की मंगल घट स्थापना की। 


इस दौरान वेदपाठी बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया तथा स्थापना के बाद पुन: कलश की पूजा की गई।








 
























शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ