म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

शहीदों की प्रतिमाओं के सामने जलाएँ दीपक

उज्जैन की एक संस्था का अनूठा प्रयास



उज्जैन।  संस्था सरल काव्यांजलि द्वारा प्रतिवर्षानुसार दीपावली पर नगर की शहीद प्रतिमाओं के आंगन में दीप प्रज्ज्वलन कर दीपावली मनाई गई।  इस अवसर पर मुख्य समारोह नेताजी सुभाष प्रतिमा पर हुआ जिसमें दौलत सिंह कुशवाह,राजेश नायक ,गड़बड़ नागर ने कविताएं के माध्यम से शहीदों के श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के संतोष सुपेकर ,राजेन्द्र देवधरे, नितिन पोळ , डॉ संजय नागर, प्रणव नागर,परमानन्द शर्मा, डॉ पुष्पा चौरसिया, राकेश राव , प्दीप सरल,मिथलेश मनावत, मुक्तेश मनावत,खूबचन्द कलमोदिया, प्रकाश कोमल आदि सदस्य उपस्थित थे। इसके पश्चात शहर में स्थित महात्मा गांधी, वीर सावरकर, चन्द्रशेखर  आज़ाद , श्रीकृष्ण सरल  की प्रतिमाओं के सामने भी दीप जलाकर रोशनी की गई।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ