*डॉ साधना गुप्ता*
जगमग दीपों का आगाज
लाया पावन नव साकर
जीवन बाधाओं का नाम
लड़ना हर दम,दम साध
गहराए कितनी ही रात
हमको करना उसे प्रकाश
ना करना कुछ सोच विचार
तनकर तम को दे हम टाल
है जीवन का यह सार
कर दो जन मन मे प्रकाश
ना कोई मन रहे उदास
सबके मन भर दे हम आस ।
*डॉ साधना गुप्ता मो. 9530350325
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ